26.7 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बाढ़ के पानी में बहा युवक रात भर पेड़ पर भूखा-प्यासा फंसा रहा, पुलिस ने सकुशल बचाया

Newsबाढ़ के पानी में बहा युवक रात भर पेड़ पर भूखा-प्यासा फंसा रहा, पुलिस ने सकुशल बचाया

मुरादाबाद (उप्र), 12 अगस्त (भाषा) मुरादाबाद जिले में रामगंगा पुल के पास बाढ़ के पानी में बहा एक युवक पूरी रात एक पेड़ पर बिना भोजन और पानी के फंसा रहा। पुलिस ने एक स्थानीय तैराक की मदद से जलभराव वाले इलाके में लगभग एक किलोमीटर अंदर पहुंचकर फंसे हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि संभल जिले का निवासी 22 वर्षीय सत्यपाल पिछले शनिवार को बाढ़ के पानी में बह गया था। पुलिस ने बताया कि वह लगभग पूरी रात बिना भोजन और पानी के फंसा रहा और पेड़ की एक टहनी को पकड़कर किसी तरह अपनी जान बचायी। पुलिस ने बताया कि सत्यपाल की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब उसका मोबाइल फोन बंद हो गया, नतीजतन वह अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं कर सका।

मुरादाबाद पुलिस ने एक बयान में इस बचाव अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ”संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के मैत्रा गांव निवासी वीरपाल ने 10 अगस्त को दोपहर लगभग एक बजे मूढ़ापांडे थाने की पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई सत्यपाल (22) नौ अगस्त की शाम को राजहेड़ा में रामगंगा नदी के पुल के पास बाढ़ के पानी में बह गया है। मोबाइल बंद होने से पहले सत्यपाल ने परिवार को बताया था कि वह जंगल में एक पेड़ पर बैठा है।”

बयान के मुताबिक सूचना मिलते ही मूढ़ापांडे थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे। बयान के मुताबिक साथ ही राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीम और स्थानीय गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया।

बयान के मुताबिक चूंकि सत्यपाल का मोबाइल फोन बंद था, इसलिए उसकी आखिरी लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की गई। बयान के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, सब-इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अजय कुमार और हेड कांस्टेबल राजकुमार एक स्थानीय तैराक की मदद से जलभराव वाले इलाके में लगभग एक किलोमीटर अंदर पहुंचे और फंसे हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि सत्यपाल पूरी तरह सुरक्षित है और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने बताया कि सत्यपाल को कोई बाहरी चोट नहीं लगी है और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जाँच के बाद युवक को उसके परिवार के साथ सुरक्षित भेज दिया गया।

इस बीच, जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाढ़ या जलभराव वाले इलाकों में न जाएं।

बयान में कहा गया है कि लोगों से नदियों और नालों के पास सतर्क रहने को कहा गया है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत यूपी-112/निकटतम पुलिस थाने या प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी गयी है।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles