29 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

मप्र के मंदसौर में जीबीएस संक्रमित मरीजों की संख्या छह, केंद्रीय टीम ने लिया जायजा

Newsमप्र के मंदसौर में जीबीएस संक्रमित मरीजों की संख्या छह, केंद्रीय टीम ने लिया जायजा

मंदसौर (मध्यप्रदेश), 12 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गांव मुल्तानपुरा में कुछ मरीजों में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) संक्रमण की पुष्टि के बाद मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक दल ने यहां का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।

मंदसौर की जिलाधिकारी अदिति गर्ग ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में कहा कि वर्तमान में जीबीएस पीड़ित मरीजों की कुल संख्या छह है, जिनमें दो ऐसे हैं जो बाहर इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कुछ हफ्तों पूर्व जीबीएस के मामले सामने आए थे, उसके बाद जिलास्तरीय टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया।

गर्ग ने कहा कि इसी सिलसिले में आज केंद्रीय टीम आई थी, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के विशेषज्ञों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस टीम ने हालात का जायजा लिया और जीबीएस के मामलों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि टीम यह जानने का प्रयास कर रही है कि पीड़ित कैसे जीबीएस से संक्रमित हुए और फिलहाल कितने ऐसे लोग इसकी चपेट में आए हैं।

जीबीएस एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली तंत्रिकाओं पर हमला करती है, जिससे मांसपेशियों में कमज़ोरी और कभी-कभी पक्षाघात हो जाता है।

जीबीएस के लक्षणों की शुरुआती पहचान और समय पर उपचार ठीक होने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि अच्छी बात यह है कि इस बीमारी से ग्रस्त मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए आठ मरीजों में से तीन स्वस्थ होकर लौट चुके हैं, बाकी का इलाज फिलहाल इंदौर, अहमदाबाद और भोपाल में जारी है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles