बेंगलुरु, 12 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि वह मंत्रिमंडल से के.एन. राजन्ना को हटाए जाने से परेशान नहीं हैं और इस संबंध में विपक्ष की कोई भी धारणा महज ‘कल्पना’ है।
विधानसभा में एक चर्चा के दौरान, विपक्षी भाजपा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि वह मंत्रिमंडल में ‘‘अपने प्रबल समर्थक के नहीं होने’’ से परेशान हैं। भाजपा के एक सदस्य ने सिद्धरमैया से कहा, ‘‘पूरे मंत्रिमंडल में के.एन. राजन्ना आपके एकमात्र समर्थक थे। हम जानते हैं कि उन्हें हटाए जाने के बाद आप परेशान हैं।’’
इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं परेशान नहीं हूं। यह सब आपकी कल्पना है।’’
सिद्धरमैया के प्रबल समर्थक राजन्ना को उनके इस बयान के लिए सहकारिता मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था कि मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और फर्जी मतदाताओं के लिए कर्नाटक सरकार जिम्मेदार है।
भाषा अविनाश प्रशांत
प्रशांत