कोटा, 12 अगस्त (भाषा) कोटा के शंभूपुरा इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पुलिस दल पर पथराव करने के आरोप में कम से कम 12 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि पथराव में चार पुलिसकर्मी और कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) के एक अधिकारी घायल हो गए।
नांता पुलिस थाने के प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि इस इलाके में लगभग 60 करोड़ रुपये मूल्य की 300 बीघा जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, जहां एक हाउसिंग सोसाइटी बनने वाली है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को, जब केडीए कमिश्नर हरफूल सिंह यादव की देखरेख में एक पुलिस दल ने जमीन को मुक्त कराना शुरू किया, तो लगभग 50-60 ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और उन पर पथराव किया।
उन्होंने बताया कि पथराव में एक जेसीबी मशीन का शीशा भी टूट गया।
भाषा सं कुंज
अमित
अमित