30.5 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

भारत को अपने पानी की एक बूंद भी छीनने नहीं देगा पाकिस्तान : प्रधानमंत्री शरीफ

Newsभारत को अपने पानी की एक बूंद भी छीनने नहीं देगा पाकिस्तान : प्रधानमंत्री शरीफ

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 12 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि भारत को पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी छीनने नहीं दी जाएगी।

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के एक दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कदम उठाए, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल था।

पाकिस्तान ने बार-बार चेतावनी दी है कि पानी रोकने के लिए किसी भी हस्तक्षेप को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।

प्रधानमंत्री शरीफ ने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज दुश्मन को बताना चाहता हूं कि अगर आप हमारा पानी रोकने की धमकी देते हैं तो यह बात ध्यान में रखें कि आप पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकते।’’

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने ऐसी कोई कार्रवाई की तो ‘आपको फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आपको पछताना पड़ेगा।’

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles