नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने निर्वाचन आयोग से मंगलवार को आग्रह किया कि वह चुनावी प्रक्रिया में नकली मतदाताओं और अन्य अनियमितताओं को दूर करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकी का उपयोग करें।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राकांपा नेता बृजमोहन श्रीवास्तव और अविनाश आदिक ने भी आयोग से चुनाव के दौरान मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और लाइव फोटोग्राफी का उपयोग करने का अनुरोध किया।
राकांपा नेताओं ने राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के तहत यहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त एस एस संधू और विवेक जोशी से मुलाकात की।
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने एक बयान में कहा कि पिछले 150 दिन में 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) द्वारा 40 बैठकें, जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) द्वारा 800 बैठकें और निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) द्वारा 3,879 बैठकें की गईं तथा इनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
राकांपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसने आयोग से छेड़छाड़-रोधी मतदाता पहचान पत्र जारी करने और मतदाता सूचियों के सत्यापन एवं शुचिता के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा है।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत