नागपुर, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 28 वर्षीय एक महिला ने अपने पांच साल के बेटे के साथ नहर में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार दोपहर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर परशिवनी तहसील के पटगोवारी गांव में हुई।
महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसने एक महिला स्वयं सहायता समूह से लिया गया ऋण चुकाने में असमर्थ होने के कारण यह कदम उठाया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने बेटे को दुपट्टे से कमर से कथित तौर पर बांधा और तेज बहाव वाली पेंच नहर में छलांग लगा दी।
कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और बाद में बचाव दल ने तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन तेज बहाव के कारण अभियान में बाधा आई।
पुलिस ने बताया कि शवों को मंगलवार देर रात नहर से बाहर निकाला गया।
उसने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उसने बताया कि ऋण वसूली के दौरान उत्पीड़ित किए जाने की संभावना के मद्देनजर भी जांच की जा रही है।
भाषा सिम्मी गोला
गोला