28.6 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

पुरुष का वेश धारण कर रिश्तेदार के घर से 1.5 करोड़ रुपये के गहने लूटने वाली महिला गिरफ्तार

Newsपुरुष का वेश धारण कर रिश्तेदार के घर से 1.5 करोड़ रुपये के गहने लूटने वाली महिला गिरफ्तार

पालघर, 13 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में 27 वर्षीय महिला ने पुरुष का वेश धारण कर अपनी बहन के ससुर के घर से 1.5 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर वसई इलाके के मानिकपुर में हुई और महिला को उसी रात गुजरात के नवसारी से गिरफ्तार कर लिया गया।

उसने बताया कि आरोपी महिला अपनी बहन के 66 वर्षीय ससुर के घर का सौदा करने के लिए उसे देखने के बहाने पुरुष के वेश में उनके घर आई थी। आरोपी की बहन के ससुर उस घर में अकेले रहते हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि घर में घुसने के बाद, आरोपी शौचालय देखने के बहाने बुजुर्ग व्यक्ति को उसमें ले गई और उसने पीड़ित को उसके अंदर बंद कर दिया तथा 1.4 किलोग्राम सोने के आभूषण एवं 2.3 किलोग्राम चांदी का सामान लेकर फरार हो गई। इस सामान की कीमत कुल 1,50,84,050 रुपये है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर उसी दिन भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत चोरी, डकैती और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने 75 से 80 सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें एक फुटेज मिली जिसमें एक व्यक्ति चोरी का सामान ले जाते हुए दिख रहा है और वह चोरी के सामान को कहीं रखकर गायब हो गया। फिर एक महिला उस सामान को लेते दिख रही है।’’

तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के साथ-साथ जांच अधिकारियों को मिली सूचना के आधार पर यह संदेह हुआ कि गुजरात में पीड़ित का कोई रिश्तेदार अपराध में शामिल हो सकता है।

बल्लाल ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए यहां की अपराध शाखा की एक टीम ने नवसारी पुलिस की सहायता से सोमवार देर रात गुजरात से ज्योति मोहन भानुशाली नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान उसने खुद साजिश रचने की बात कबूल की और बताया कि वह पुरुष का वेश धारण कर अपनी बहन के ससुर के घर गई थी क्योंकि वह जानती थी कि वह अकेले रहते हैं। इस तरह उसने लूट को अंजाम दिया।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles