28.6 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

एक्मे सोलर होल्डिंग्स की इकाई को आरईसी से मिला 3,184 करोड़ रुपये का वित्तपोषण

Newsएक्मे सोलर होल्डिंग्स की इकाई को आरईसी से मिला 3,184 करोड़ रुपये का वित्तपोषण

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) एक्मे सोलर होल्डिंग्स की इकाई एसीएमई हाइब्रिड ऊर्जा को 280 मेगावाट की फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीईआरई) परियोजना के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड से 3,184 करोड़ रुपये का वित्तपोषण मिला है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि आरईसी इस परियोजना के लिए एकमात्र ऋणदाता के रूप में काम करेगी, जिससे 18 वर्ष के लिए दीर्घकालिक वित्तपोषण उपलब्ध होगा।

बयान के अनुसार, एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एसीएमई हाइब्रिड ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड, 280 मेगावाट फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट (एफडीआरई) के विकास एवं निर्माण के लिए धन का उपयोग करेगी जिसका अनुबंध एनएचपीसी के साथ किया गया है।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड भारत में एक शुद्ध, पूर्णतः एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles