33.1 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

India US Trade: भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट पर आया बड़ा अपडेट, अमेरिकी वित्त मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

NewsIndia US Trade: भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट पर आया बड़ा अपडेट, अमेरिकी वित्त मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक बार फिर तनाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद का हवाला देते हुए भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के कुछ दिन बाद, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भारत के रवैये पर बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि भारत, अमेरिका के साथ ट्रेड टॉक में “थोड़ा अड़ियल” रहा है।

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में ‘‘थोड़ा अड़ियल’’ रहा है। बेसेंट ने मंगलवार को ‘फॉक्स बिजनेस’ के साथ बातचीत में अक्टूबर के अंत तक सभी शुल्क और व्यापार समझौतों को पूरा करने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हम ऐसा चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं। बड़े व्यापार समझौते जो नहीं हुए हैं या जिन पर सहमति नहीं बनी है…स्विट्ज़रलैंड से बातचीत जारी है, भारत थोड़ा अड़ियल रुख अपना रहा है।’’ बेसेंट ने कहा कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर और वकीलों के दल इस पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रूस-चीन-भारत गठजोड़: ग्लोबल टाइम्स ने भारत से रिश्ते सुधारने और RIC सहयोग पर जोर दिया

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि हम सभी महत्वपूर्ण देशों के साथ ठोस शर्तों पर सहमत हो गए हैं। जैसा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं, राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) शांति समझौते, व्यापार समझौते व कर समझौते कर रहे हैं।’’ भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है। ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है जिसमें से 25 प्रतिशत शुल्क रूस से तेल की खरीद पर लागू होगा और यह 27 अगस्त से प्रभाव में आएगा।

शुल्क पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत को निशाना बनाना ‘‘अनुचित’’ है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था की तरह भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।’’ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर छठे दौर की वार्ता के लिए अमेरिका का एक दल 25 अगस्त से भारत आने वाला है। दोनों देशों ने इस साल अक्टूबर-नवंबर तक व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें: जंगल नहीं, बेडरूम से छिड़ी जंग; अब एक क्लिक से मचाई जा रही तबाही! जानें क्या है पूरा माजरा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles