भुवनेश्वर, 13 अगस्त (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा के कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार को आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को सुबह 8.30 बजे तक कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में भारी बारिश, बिजली कड़कने के साथ तूफान और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
इसके अलावा अगले 48 घंटों में 28 अन्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और आंधी-तूफान का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है।
भाषा सुमित नरेश
नरेश