जब देश आज़ादी के जश्न में डूबा था, उसी समय पंजाब पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा था। पकड़े गए 5 संदिग्ध आतंकियों में 3 नाबालिग हैं। इन्हें राजस्थान के जयपुर और टोंक जिलों से गिरफ्तार किया गया।
स्वतंत्रता दिवस से पहले ग्रेनेड हमले की साजिश
पुलिस के मुताबिक, यह मॉड्यूल स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के कई हिस्सों में ग्रेनेड हमले की योजना बना रहा था। समय रहते कार्रवाई न होने पर बड़े हादसे हो सकते थे।
जालंधर में संयुक्त ऑपरेशन
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ जालंधर और एसबीएस नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन आतंकियों को पकड़ा गया। यह मॉड्यूल पाकिस्तान में बैठे BKI सरगना हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के निर्देश पर काम कर रहा था, जबकि विदेशी हैंडलर मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और जीशान अख्तर इसे संचालित कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में जयपुर के दीदावता गांव का रितिक नारोलिया, कपूरथला का सोनू कुमार उर्फ काली और 3 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने 7 अगस्त को पंजाब के एसबीएस नगर में एक शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला किया था।
गिरफ्तारी के दौरान फायरिंग
गिरफ्तारी के समय सोनू कुमार ने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे घायल कर पकड़ा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हथगोला, AK-30 बोर पिस्तौल और कारतूस बरामद किए।
विदेशी संपर्कों की जांच जारी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सभी आरोपी सीधे विदेश में बैठे हैंडलरों के संपर्क में थे। अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है, ताकि सभी संबंधित लोगों तक पहुंचा जा सके।
यह भी पढ़ेंः- डॉक्टर की भूमिका में नजर आए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, अस्पताल में घायलों का किया चेकअप, खुद संभाली जिम्मेदारी
Q. पकड़े गए आतंकी किस संगठन से जुड़े थे और कितने लोग गिरफ्तार हुए?
Ans. पकड़े गए आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े थे और कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए, जिनमें 3 नाबालिग शामिल हैं।
Q. यह आतंकी मॉड्यूल क्या साजिश रच रहा था?
Ans. यह मॉड्यूल स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के कई हिस्सों में ग्रेनेड हमले की योजना बना रहा था।
Q. गिरफ्तारी के दौरान क्या हुआ?
Ans. गिरफ्तारी के समय सोनू कुमार ने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे घायल कर पकड़ा।
Q. पुलिस ने आरोपियों के पास से क्या बरामद किया?
Ans. पुलिस ने एक हथगोला, AK-30 बोर पिस्तौल और कारतूस बरामद किए।