जम्मू, 13 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश में उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित 25 पुस्तकों के लिए बुधवार को पुंछ जिले में किताब दुकानों की तलाशी ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘झूठे विमर्शों और अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए चिह्नित की गई 25 पुस्तकों को जब्त करने के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले भर में किताब दुकानों की तलाशी ली।’
उन्होंने बताया कि जिले भर में कई जगहों पर की गई व्यापक तलाशी के दौरान, किसी भी परिसर में ऐसी कोई किताब नहीं मिली।
उन्होंने कहा, ‘किताब दुकानों के मालिकों को निर्देश के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए आगाह किया गया कि ऐसी प्रतिबंधित किताबें न तो किसी भी रूप में रखी जाएं और न ही बेची जाएं।’
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पिछले सप्ताह ‘झूठे विमर्शों को बढ़ावा देने और आतंकवाद का महिमामंडन करने’ के आरोप में 25 पुस्तकों के प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मौलाना मौदादी, अरुंधति रॉय, ए जी नूरानी, विक्टोरिया शोफील्ड और डेविड देवदास जैसे प्रसिद्ध लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकें जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद का प्रचार करती हैं और इन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 98 के अनुसार जब्त किया जाना चाहिए।
भाषा आशीष वैभव
वैभव