पणजी, 13 अगस्त (भाषा) गोवा पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक घर से सोने के आभूषणों की चोरी के सिलसिले में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक 28 जुलाई, 2025 को पुणे पुलिस ने आरोपी प्रमोद शिंदे के खिलाफ एक घर के शयनकक्ष से कथित तौर पर सोने की दो चूड़ियां चुराने का मामला दर्ज किया। प्रमोद इस घर में पेंटिंग का कार्य कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राहुल गुप्ता ने बताया कि आरोपी प्रमोद इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार था और ऐसा माना जा रहा था कि वह उत्तरी गोवा जिले के मापुसा में छिपा हुआ है।
गुप्ता ने कहा, ‘‘विशिष्ट सूचना मिलने पर, मैंने मापुसा के पुलिस निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तलाशी ली गई और मंगलवार को मापुसा में आरोपी को पकड़ लिया गया। चोरी के सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए गए और पुणे शहर पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया।’’
आरोपी को मामले की विस्तृत जांच के लिए पुणे पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने गोवा पुलिस की सराहना की तथा आरोपी का पता लगाने और सोने के आभूषण बरामद करने में उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन