नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) दिल्ली सरकार ने यमुना नदी को साफ, स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से निगरानी के लिए केंद्र से नदी के किनारे प्रादेशिक सेना तैनात करने का अनुरोध किया है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक महीने के स्वच्छता अभियान ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ में भाग लेते हुए वर्मा आईटीओ के निकट यमुना घाट पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से नदी के आसपास कूड़ा न फेंकने की अपील की।
वर्मा ने कहा, ‘हमने देखा है कि लोग नदी के पास पूजा करने आते हैं, लेकिन उसके आस-पास प्लास्टिक की थैलियां फेंक देते हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे कूड़ा कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर ही फेंकें, जिससे नदी को साफ रखने में मदद मिलेगी।’
मंत्री ने कहा, ‘प्रादेशिक सेना की तैनाती के संबंध में एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’
वर्मा ने कहा कि नदी को साफ स्वच्छ रखने के लिए जनता के बीच जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
दिल्ली सरकार यमुना की सफाई पर ध्यान केंद्रित कर रही है। नदी को कूड़ा-कचरा, खनन, अतिक्रमण से बचाने के लिए प्रादेशिक सेना तैनात करने के प्रस्ताव पर पहली बार इस साल अप्रैल में चर्चा हुई थी।
भाषा आशीष वैभव
वैभव