राजौरी/जम्मू, 13 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महिला का पति एसयूवी चला रहा था जो लापता है और उसकी तलाश जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार देर रात लाठी गांव के पास उस समय हुई जब महिंद्रा एक्सयूवी300 गाड़ी मौघला से खवास की ओर जा रही थी। वाहन में तीन लोग सवार थे।
अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने ललिता देवी (25) और उसके दो साल के बेटे को मृत पाया, जबकि ललिता के पति बलजीत सिंह का कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव