28.4 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

अकाल तख्त के जत्थेदार ने अमेरिका में सिख व्यक्ति पर हमले की निंदा की

Newsअकाल तख्त के जत्थेदार ने अमेरिका में सिख व्यक्ति पर हमले की निंदा की

अमृतसर, 13 अगस्त (भाषा) अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने अमेरिका में 70 वर्षीय व्यक्ति पर हुए बर्बर हमले की बुधवार को कड़ी निंदा की।

लॉस एंजिलिस में हुए हमले में बुजुर्ग सिख हरपाल सिंह की खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया था। बताया जा रहा है कि चार अगस्त को सिंह जब गुरुद्वारे के निकट रोजाना की तरह टहल रहे थे तभी एक “बेघर” व्यक्ति बो रिचर्ड विटाग्लियानो ने उनपर हमला किया।

सिखों के सर्वोच्च धार्मिक स्थल अकाल तख्त के जत्थेदार ने मांग की कि लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) और अमेरिकी जांच एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि आरोपी व्यक्ति को सख्त सजा मिले।

लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 44 वर्षीय विटाग्लियानो को सिंह पर क्रूर हमले के लिए सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गडगज ने सिख समुदाय के व्यक्ति पर हमले को पूरे समुदाय पर हमला बताया और कहा कि ऐसे मामलों से सामुदायिक स्तर पर और अत्यंत गंभीरता से निपटा जाना चाहिए।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles