जम्मू, 13 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा और राजौरी जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो विद्यार्थियों, एक महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी सनी कुमार (19) और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी जोगिंदर कुमार (19) दोनों 12वीं कक्षा के छात्र थे।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार अपराह्न दो बजकर 40 मिनट पर सांबा के सरोर अड्डा के पास एक स्कूल बस ने सनी और जोगिंदर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद स्कूल बस का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि सनी और जोगिंदर के माता-पिता बारी ब्राह्मण औद्योगिक क्षेत्र में काम करते हैं और दोनों लड़के दुर्घटना के समय सांबा जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि बस चालक को पकड़ने और गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है।
अधिकारी ने बताया कि चालक कथित रूप से लापरवाही से बस चला रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में मंगलवार रात को राजौरी जिले में एक ‘एसयूवी’ के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से वाहन में सवार एक महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत हो गई। ।
उन्होंने बताया कि ‘एसयूवी’ चला रहा महिला का पति लापता है और उसकी तलाश जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना लाठी गांव के पास उस समय हुई जब महिंद्रा एक्सयूवी 300 गाड़ी मौघला से खवास की ओर जा रही थी। वाहन में तीन लोग सवार थे।
अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने ललिता देवी (25) और उसके दो साल के बेटे को मृत पाया, जबकि ललिता के पति बलजीत सिंह का कोई पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव