न्यूयॉर्क, 13 अगस्त (एपी) कनाडा की परिधान कंपनी गिल्डन एक्टिववियर ने बुधवार को कहा कि वह 2.2 अरब डॉलर में अमेरिकी कंपनी हेंसब्रांड्स का अधिग्रहण करने जा रही है।
इस अधिग्रहण सौदे के पूरा होने पर गिल्डन की पहुंच हेंस एवं मेडनफॉर्म सहित कई ब्रांड तक हो जाएगी।
दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि कर्ज को शामिल करने पर इस सौदे का मूल्य लगभग 4.4 अरब डॉलर है।
यह सौदा इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में पूरा होने की उम्मीद है। इसे हेंसब्रांड्स के शेयरधारकों की मंजूरी अभी मिलनी बाकी है।
हेंसब्रांड्स के चेयरमैन बिल साइमन ने कहा, ‘‘गिल्डन का हिस्सा बनने के बाद कंपनी को अधिक मजबूत वित्तीय एवं परिचालन आधार का लाभ मिलेगा, जिससे नवाचार, व्यापक उत्पाद पेशकश और ज्यादा पहुंच के नए अवसर पैदा होंगे।’’
गिल्डन ने बयान में कहा कि हेंसब्रांड्स के ऑस्ट्रेलियाई कारोबार को लेकर विकल्पों की रणनीतिक समीक्षा की जाएगी जिसमें बिक्री या अन्य सौदा शामिल हो सकता है।
एपी प्रेम प्रेम अजय
अजय