नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) जन्माष्टमी और ताजिया जुलूस के कारण बृहस्पतिवार दोपहर को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में यातायात प्रभावित रहेगा। यातायात पुलिस ने बुधवार को एक परामर्श में यह जानकारी दी।
परामर्श में बताया गया है कि जन्माष्टमी के लिए ‘पहाड़गंज सामूहिक शोभा यात्रा’ और ताजिया जुलूस 14 अगस्त को होगा, जिसके मद्देनजर दोपहर 1:30 बजे से यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा।
जन्माष्टमी की शोभा यात्रा संगतरासन बाजार, पहाड़गंज में मंदिर श्री बांके बिहारी जी से शुरू होगी और देश बंधु गुप्ता रोड, चूना मंडी, मुख्य बाजार और मुंजा चौक से होकर गुजरेगी।
परामर्श में बताया गया है कि ताजिया जुलूस अजमेरी गेट, पुल पहाड़गंज और डीबीजी रोड से शुरू होकर चेम्सफोर्ड रोड और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाएगा।
इन आयोजनों के दौरान चेम्सफोर्ड रोड और देशबंधु गुप्ता रोड पर यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू रहेंगे। यात्रियों को इन रास्तों का उपयोग करने से बचने की सलाह दी गई है।
भाषा शफीक रंजन
रंजन