नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूचियों में कथित ‘धांधली’ का विरोध करते हुए बुधवार को यहां निर्वाचन आयोग मुख्यालय के बाहर ‘‘वोट चोर आयोग’’ का बैनर लगा दिया।
बाद में इस बैनर को हटा दिया गया। इस मामले पर आयोग के अधिकारियों की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने संगठन कार्यकर्ताओं के साथ निर्वाचन आयोग के कार्यालय के बाहर और गोल डाक खाने के चौराहे पर ‘‘वोट चोर आयोग’’ लिखा बैनर लटकाया।
लाकड़ा ने कहा, ‘‘भाजपा नाम बदलने में हमेशा आगे रहती है, इसीलिए आज युवा कांग्रेस ने जब देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, तो निर्वाचन आयोग का नाम बदलकर ‘‘वोट चोर आयोग’’ के बैनर लगाए हैं। वोट का अधिकार लोकतंत्र में जनता की आवाज होता है, जिसे भाजपा सरकार और निर्वाचन आयोग दबाना चाहते हैं।’’
भाषा हक हक नेत्रपाल
नेत्रपाल