हैदाराबाद, 13 अगस्त (भाषा) तेलंगाना में खराब मौसम के कारण राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गईं या उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी इंडिगो की कोच्चि, चेन्नई, पटना और अहमदाबाद की उड़ानें और इन गंतव्यों से वापसी की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि 11 विमानों को दूसरे हवाई अड्डों पर भेजा गया। बाद में इनमें से सात उड़ानें वापस आयीं और शाम तक हैदराबाद उतरीं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों के लिए बृहस्पतिवार तक ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।
मौसम केंद्र के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि हैदराबाद सहित कई जिलों के लिए ‘‘भारी से बहुत भारी वर्षा’’ की आशंका जताई गई है और इसके लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया गया है।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत