28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

पश्चिम बंगाल मतदाता सूची संशोधन विवाद : मुख्य सचिव मनोज पंत निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश हुए

Newsपश्चिम बंगाल मतदाता सूची संशोधन विवाद : मुख्य सचिव मनोज पंत निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश हुए

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत बुधवार को निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश हुए। आयोग ने उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं को लेकर ‘‘दागी’’ अधिकारियों को निलंबित नहीं करने के राज्य सरकार के फैसले पर स्पष्टीकरण देने के लिए तलब किया था।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव शाम करीब साढ़े चार बजे निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे और शाम करीब छह बजे वहां से चले गए।

सूत्रों के अनुसार, पंत ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्तों से मुलाकात की।

बैठक के बारे में पूछे जाने पर, पंत ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

आयोग ने मंगलवार को पंत को दिल्ली बुलाया था और उन्हें 13 अगस्त को शाम पांच बजे तक राष्ट्रीय राजधानी स्थित निर्वाचन आयोग मुख्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा था।

यह कदम सोमवार को आयोग को पंत द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में उठाया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि आयोग द्वारा चिह्नित अधिकारियों को निलंबित करना और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना ‘‘बेहद कठोर’’ कदम होगा तथा इससे बंगाल में अधिकारियों का ‘‘मनोबल’’ गिरेगा।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles