( तस्वीर सहित )
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रायबरेली, वायनाड, डायमंड हार्बर और कन्नौज संसदीय सीट पर मतदाता पंजीकरण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, अभिषेक बनर्जी और अखिलेश यादव से लोकसभा से इस्तीफा देने की मांग की है।
भाजपा का आरोप है कि विपक्ष के इन नेताओं ने ‘वोट चोरी’ के जरिये लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है।
भाजपा ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करते हुए ‘‘ईमानदार और वास्तविक भारतीय नागरिकों’’ के जनादेश को चुराने के लिए निर्वाचन आयोग के खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया है।
भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में इस मुद्दे पर एक ‘स्लाइड-शो’ प्रस्तुति के जरिये इन विपक्षी नेताओं के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का ‘विश्लेषण’ कर यह आरोप लगाए।
ठाकुर ने तमिलनाडु की कोलाथुर विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतदाता पंजीकरण में कथित अनियमितताओं का भी मुद्दा उठाया और चुनाव में ‘धांधली’ के लिए मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सुप्रीमो एम के स्टालिन और समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता डिंपल यादव से इस्तीफा देने की मांग की।
उन्होंने निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और द्रमुक नेताओं की आलोचना की तथा उन पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया।
भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष के नेता अपने ‘अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के वोट बैंक’ और अन्य ‘घुसपैठियों’ की रक्षा के लिए निर्वाचन आयोग पर यह आरोप लगा रहे हैं।
ठाकुर ने कहा, ‘‘विपक्ष द्वारा मचाए जा रहे इस शोर को देखकर अब तो यही लग रहा है कि ‘चोर मचाए शोर’।’’
उन्होंने कहा कि जो लोग गलत थे, वे अब गलत काम करने के लिए चिल्ला रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘रायबरेली, वायनाड, कन्नौज से लेकर डायमंड हार्बर तक- हर जगह एक ही सवाल उठ रहा है- उन्होंने फर्जी वोटर क्यों बनाए? क्या वे ‘वोट चोरी’ और घुसपैठियों को बचाने के लिए इस्तीफा देंगे?’’
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करते हुए अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के लिए ‘ईमानदार और वास्तविक भारतीय नागरिकों’ का जनादेश ‘चुराने’ के वास्ते निर्वाचन आयोग के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले बृहस्पतिवार को कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का डेटा सामने रखते हुए आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में हेरफेर करके वोट चोरी का यह मॉडल कई निर्वाचन क्षेत्रों में लागू किया गया है, ताकि भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिल सके।
ठाकुर ने सत्तारूढ़ भाजपा और निर्वाचन आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी’ के आरोप को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘प्रोपेगेंडा किंग’ करार दिया।
ठाकुर ने गांधी के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण में अनियमितताओं का दावा किया और कांग्रेस नेता से पूछा कि क्या उन्होंने 2024 के संसदीय चुनावों में उत्तर प्रदेश की इस सीट से निर्वाचित होने के लिए ‘वोट चोरी’ की थी।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 2.99 लाख संदिग्ध मतदाता पंजीकृत हैं।
उन्होंने दावा किया कि इनमें से लगभग 19,512 प्रविष्टियां ‘डुप्लिकेट’ मतदाता की हैं, 71,977 मतदाताओं के पते फर्जी हैं, 15,853 मतदाताओं के घर मिश्रित हैं, तथा 92,747 मतदाताओं को बड़े पैमाने पर जोड़कर सूचीबद्ध किया गया है।
ऐसे कुछ मतदाताओं के नाम पढ़ते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘एक मोहम्मद कैफ खान के पास तीन अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र संख्या (ईपीआईसी) हैं।’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गांधी पर आरोप लगाया, ‘‘तो आप फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाते हैं और फर्जीवाड़ा करके वोटर बनाते हैं तथा जब निर्वाचन आयोग मतदाता सूची की सफाई की बात करता है, तो आप अपने घुसपैठिये वोट बैंकों, विशेष वोट बैंकों की रक्षा के लिए सुधारों को रोकने की कोशिश करते हैं।’’
भाजपा नेता ने कहा कि केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में लगभग 93,499 ‘संदिग्ध मतदाता’ पंजीकृत हैं, जहां से प्रियंका गांधी निर्वाचित हुई हैं।
कांग्रेस ने मतदाता सूचियों में कथित ‘धांधली’ के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए बुधवार को एक वीडियो जारी कर लोगों से इससे जुड़ने की अपील की और चुनाव आयोग को ‘चुनाव चोरी आयोग’ करार दिया।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश