नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सीएम श्री विद्यालयों में कक्षा छठी और सातवीं के लिए ‘सीएम श्री प्रवेश परीक्षा 2025’ के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को जारी एक परिपत्र में यह जानकारी दी।
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार, पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई थी। हालांकि, आवेदकों और हितधारकों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं और अनुरोधों को देखते हुए तिथि को आगे बढ़ाकर 22 अगस्त रात 11.59 बजे कर दिया गया है।
शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए सीएम श्री प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की तिथि भी 30 अगस्त से संशोधित कर छह सितंबर कर दी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा घोषित नये सीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन सितंबर में किए जाने की संभावना है।
इस साल की शुरुआत में घोषित इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। यह केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर बनाई गई है और इसमें छात्रों का पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर आधारित है।
सीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा(2023) लागू होगी।
प्रत्येक स्कूल में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से सक्षम पुस्तकालय, ‘ऑगमेंटेड रियलिटी’ और ‘वर्चुअल रियलिटी’ उपकरणों से लैस स्मार्ट कक्षाएं, स्मार्टबोर्ड, बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली और ‘रोबोटिक्स’ प्रयोगशालाएं होंगी, ताकि छात्रों में नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके।
भाषा
प्रीति रंजन
रंजन