बेलथांगडी (कर्नाटक), 13 अगस्त (भाषा) पुलिस ने बुधवार सुबह दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी इलाके में नकली नंबर प्लेट वाली एक कार में क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाई जा रहीं तीन गायों को बचाया और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने के प्रयास में कार एक ऑटोरिक्शा तथा बिजली के खंभे से टकरा गई।
इसमें कहा गया कि पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने कार को जब्त कर इसमें क्रूरता से भरी गईं तीन गायों को बचा लिया। इस संबंध में बेलथांगडी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए कार चालक की पहचान मुडबिद्री के सुवर्ण नगर निवासी आरिफ (26) के रूप में हुई है जिसने फरार हुए आरोपियों की पहचान सुवर्ण नगर निवासी रजवान (30) और साहिल (22) के रूप में की है।
भाषा, इन्दु नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल