जम्मू, 13 अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चेतावनी को नजरअंदाज कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश करने पर मारे गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में दो दिन पहले सीमा पर बाड़ के पास बार-बार दी गई चेतावनी को नजरअंदाज कर घुसपैठिए ने भारत में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद बीएसएफ ने उस पर गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि जम्मू स्थित एम्स में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पाकिस्तान रेंजर्स ने मृतक की पहचान नारोवाल जिले के सरहाली गांव निवासी सिराज अली (51) के रूप में की। इसके बाद बीएसएफ ने इस कृत्य का विरोध जताया तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसका शव देने के लिए कहा।
अधिकारियों ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अली का शव बुधवार शाम करीब पांच बजे जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।
भाषा प्रीति माधव
माधव