26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

भारत को 200 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का निर्यात करेगा नेपाल

Newsभारत को 200 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का निर्यात करेगा नेपाल

काठमांडू, 13 अगस्त (भाषा) नेपाल, भारत को करीब 200 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का निर्यात करेगा, जिससे उसे 80 अरब नेपाली रुपये से अधिक की आय होगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह कदम दोनों देशों के बीच जनवरी, 2024 में हुए दीर्घकालिक समझौते के अनुरूप है। इस समझौते में नेपाल से भारत को 10 साल के भीतर कुल 10,000 मेगावाट बिजली बेचने का प्रावधान था।

नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के प्रवक्ता राजन ढकाल ने कहा, “भारत के केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने मंगलवार को हरियाणा को नेपाल से 199.70 मेगावाट अतिरिक्त बिजली आयात की मंजूरी दी है।”

इस घोषणा के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि भारत को जलविद्युत निर्यात से नेपाल को 80.27 अरब नेपाली रुपये से अधिक की कमाई होगी।

भारत पहले ही नेपाल से 941 मेगावाट बिजली आयात करने पर सहमत था। नई मंजूरी के बाद नेपाल भारत को कुल 1,140.70 मेगावाट बिजली बेचेगा। इस समय नेपाल अपनी अतिरिक्त बिजली बिहार और हरियाणा को बेच रहा है।

ढकाल ने कहा, “अब तक हरियाणा नेपाल से 235.5 मेगावाट बिजली आयात कर रहा था। नए समझौते के बाद यह आयात बढ़कर 435.5 मेगावाट हो जाएगा।”

अधिकारियों के अनुसार, अतिरिक्त बिजली का निर्यात तब शुरू होगा जब उत्पादन में अधिशेष उपलब्ध होगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles