गुरुग्राम, 13 अगस्त (भाषा)हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित नूंह जिले में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में फिरोजपुर झिरका सदर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस बीच, बुधवार को फिरोजपुर झिरका के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट लक्ष्मी नारायण और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अजायब सिंह की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुंडका और हाजीपुर गांवों के दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक में सभी ने आपसी भाईचारा बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
यह घटना मंगलवार को मुंडका गांव में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद से शुरू हुई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के लोगों ने पत्थर, कांच की बोतलें फेंकी और आगजनी की। गुस्साई भीड़ ने मौके पर खड़ी लगभग तीन गाड़ियों में भी आग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।
नूंह पुलिस ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो गई है। उसने स्पष्ट किया कि झड़प सांप्रदायिक प्रकृति की नहीं थी।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लुकमान, जुबेर, उमरदीन, सकरुल्ला, रुस्तम के रूप में हुई है और वे सभी राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं। उन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
नूंह पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीम गठित की गई हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है। सुरक्षा कारणों से घटनास्थल पर पुलिस बल की दो कंपनियां तैनात की गई हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।’’
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश