बर्लिन, 13 अगस्त (एपी) ईरान के अपने परमाणु कार्यक्रम पर पश्चिमी देशों के साथ वार्ता इस महीने के अंत तक पुनः शुरू करने और संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग करने की समय-सीमा करीब आने के बीच ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के शीर्ष राजनयिकों ने ईरान पर पुन: प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।
‘ई3’ के नाम से जाने जाने वाले तीनों देशों ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र को लिखे पत्र में कहा कि वे “स्नैपबैक” तंत्र के नाम से जानी जाने वाली प्रक्रिया को शुरू करने के लिए तैयार हैं, जो पश्चिमी पक्षों में से किसी एक को उस स्थिति में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की अनुमति देता है, जब तेहरान इसकी आवश्यकताओं का पालन नहीं करता है।
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह पत्र पोस्ट किया। उन्होंने जर्मनी और ब्रिटेन के शीर्ष राजनयिकों के साथ इस पर हस्ताक्षर किए।
पत्र में कहा गया है, “ई3 ने हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए अपने सभी कूटनीतिक साधनों का उपयोग करने की प्रतिबद्धता जताई है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित न कर सके।”
इसमें कहा गया, “हमने स्पष्ट कर दिया है कि यदि ईरान अगस्त 2025 के अंत से पहले किसी कूटनीतिक समाधान पर पहुंचने के लिए तैयार नहीं है, या विस्तार के अवसर का लाभ नहीं उठाता है, तो ई3 स्नैपबैक तंत्र को सक्रिय करने के लिए तैयार हैं।”
पिछले महीने ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है ई3 राष्ट्र अपने पिछले “गैर रचनात्मक रवैये” पर पुनर्विचार करेंगे।
एपी प्रशांत अविनाश
अविनाश