27.1 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

इटली के तट के निकट प्रवासियों की नाव पलटी, 26 लोगों की मौत: तटरक्षक

Newsइटली के तट के निकट प्रवासियों की नाव पलटी, 26 लोगों की मौत: तटरक्षक

रोम, 13 अगस्त (एपी) इटली के लैम्पेदुसा द्वीप के पास लगभग 100 प्रवासियों को ले जा रही एक नाव बुधवार को पलट गई, जिससे कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए। इतालवी तटरक्षक और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने यह जानकारी दी।

इटली में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के प्रवक्ता फिलिपो उंगारो ने बताया कि 60 बचे लोगों को लैम्पेदुसा के एक केंद्र में लाया गया है। बचे हुए लोगों के अनुसार, जब नाव लीबिया से रवाना हुई थी, तब उसमें 92 से 97 प्रवासी सवार थे।

अधिकारी अब भी बचे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं।

तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि मृतकों की संख्या 26 है, लेकिन यह अब भी “अनंतिम है और इसे अद्यतन किया जा रहा है”।

अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के प्रवक्ता फ्लेवियो डि गियाकोमो ने जीवित बचे लोगों के बयानों के आधार पर बताया कि लगभग 95 प्रवासी दो नावों में सवार होकर लीबिया से चले थे। उन्होंने बताया कि जब दोनों में से एक नाव में पानी भरने लगा तो सभी यात्रियों को दूसरी नाव में स्थानांतरित कर दिया गया जो फाइबर ग्लास से बनी थी और वह अधिक भार के कारण पलट गई।

एपी

प्रशांत अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles