28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

शेख हसीना की भांजी ट्यूलिप सिद्दीक ने ढाका भ्रष्टाचार मुकदमे को ‘तमाशा’ करार दिया

Newsशेख हसीना की भांजी ट्यूलिप सिद्दीक ने ढाका भ्रष्टाचार मुकदमे को ‘तमाशा’ करार दिया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 13 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भांजी और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक ने बुधवार को ढाका में चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे को एक ‘‘तमाशा’’ बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह “मनगढ़ंत आरोपों पर आधारित और स्पष्ट राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित” है।

सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के लिए उत्तरी लंदन के हैम्पस्टेड और हाईगेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली सिद्दीक ने अपने परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के सुर्खियों में आने के बाद इस वर्ष के शुरू में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक सहित 17 अन्य के खिलाफ कथित आवास भूखंड घोटाले में भ्रष्टाचार करने के मामले में बुधवार को ढाका की एक अदालत में शिकायतकर्ता के बयानों के साथ मुकदमा शुरू हुआ।

सिद्दीक ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘ढाका में चल रहा तथाकथित मुकदमा एक तमाशे से अधिक कुछ नहीं है, जो मनगढ़ंत आरोपों पर आधारित है और स्पष्ट रूप से राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले एक साल में मेरे खिलाफ आरोप बार-बार बदले गए, फिर भी बांग्लादेशी अधिकारियों ने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया। मुझे न तो कभी अदालती समन मिला, न ही कोई आधिकारिक सूचना, और न ही कोई सबूत।’’

ब्रिटिश सरकार की पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि बुधवार को बांग्लादेश में शुरू हुई कार्यवाही वास्तविक कानूनी प्रक्रिया होती, तो अधिकारी उनसे या उनकी कानूनी टीम से संपर्क करते और अपने कथित साक्ष्य प्रस्तुत करते।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles