पुणे, 13 अगस्त (भाषा) वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने पुणे स्थित कृत्रिम अंग केंद्र (एएलसी) का बुधवार को दौरा किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान घायल हुए कॉर्पोरल वरुण कुमार से मुलाकात की।
अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान चोटिल होने के बाद कुमार का दाहिना हाथ काटना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एएलसी में एक कृत्रिम अंग दिया गया और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
वायु सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने केंद्र का दौरा किया जहां उन्होंने कॉर्पोरल कुमार से मुलाकात की।
पोस्ट में कहा गया, ‘‘उन्होंने इस दौरान अन्य रोगियों से बातचीत की और केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीएएस ने कमांडेंट, चिकित्सकों और कृत्रिम अंग केंद्र के कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवा और समर्पण की सराहना की।’’
पुणे स्थित एएलसी सशस्त्र सेनाओं की चिकित्सा सेवाओं का एक प्रमुख त्रि-सेवा संस्थान है, जिसकी स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 19 मई 1944 को की गई थी। इसका उद्देश्य उन सैनिकों को कृत्रिम अंग प्रदान करना और उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ करना है, जो संघर्ष या दुर्घटनाओं के दौरान अपने अंग खो चुके होते हैं।
भाषा
प्रीति प्रशांत
प्रशांत