26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

कांग्रेस के मंत्री और विधायकों ने राजन्ना से मुलाकात की, भाजपा नेता ने पार्टी में शामिल होने का दिया न्योता

Newsकांग्रेस के मंत्री और विधायकों ने राजन्ना से मुलाकात की, भाजपा नेता ने पार्टी में शामिल होने का दिया न्योता

बेंगलुरु, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी. श्रीरामुलु ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से हाल ही में बर्खास्त किए गए मंत्री के.एन. राजन्ना को उनके बेटे और विधान परिषद सदस्य राजेंद्र राजन्ना के साथ पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

वहीं, राज्य के एक मंत्री और सत्तारूढ़ कांग्रेस के कुछ विधायकों ने भी राजन्ना से मुलाकात की। कांग्रेस के कुछ विधायकों ने मंत्री सतीश जारकीहोली के साथ राजन्ना से उनके आवास पर मुलाकात कर चर्चा की।

श्रीरामुलु ने कहा, ‘‘पूरा समुदाय (एसटी/वाल्मीकि) और उसके नेता आपके साथ हैं, भाजपा में आइए। आप और आपका बेटा भाजपा में आएं। मैं, शिवनगौड़ा नायक, राजू गौड़ा और हमारे सभी नेता पार्टी में आपका स्वागत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी में आपको हमसे ज़्यादा सम्मान मिले।’’

उन्होंने कहा कि राजन्ना को सच बोलने के कारण बर्खास्त किया गया।

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर सहकारिता मंत्री राजन्ना को सोमवार को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव (2024) में हुई कथित ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर विधायक ने जो टिप्पणी की, वो संभवत: उनके लिए महंगी साबित हुई ।

सिद्धरमैया के वफादार राजन्ना ने तब कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी मोल ले ली थी जब उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में ‘वोट चोरी’ के लिए कर्नाटक में अपनी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को कथित तौर पर जिम्मेदार ठहराया था। यह बयान पार्टी के रूख से बिल्कुल विपरीत था।

राजन्ना ने कथित रूप से कहा कि ‘वोट चोरी हमारी नजरों के बिल्कुल सामने हुई।’’

कांग्रेस विधायक रघुमूर्ति, बसवंतप्पा, अनिल चिक्कमधु सहित अन्य ने सतीश जारकीहोली के साथ राजन्ना से मुलाकात की और चर्चा की।

पत्रकारों से बात करते हुए जारकीहोली ने कहा, “यह सिर्फ एक बैठक थी”।

उन्होंने कहा, “यह मुलाकात उन्हें यह बताने के लिए थी कि हम उनके साथ हैं और अपनी दोस्ती के नाते हमने उनमें विश्वास जगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वह दो साल तक मंत्री के रूप में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और दिल्ली (आलाकमान) में उनके बारे में गलतफहमी है और वह दिल्ली जाकर आलाकमान को इस बारे में समझाएंगे।”

भाषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles