हैदराबाद, 13 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को राज्य में भूमि के लिए ‘भूधर’ नंबर आवंटित करने की योजना तैयार करने का बुधवार को निर्देश दिया।
राजस्व और आवास विभाग की बैठक के दौरान रेड्डी ने अधिकारियों को गरीबों के लिए सरकार की ‘इंदिरम्मा इंदलु’ आवास योजना के तहत निर्मित घरों के उद्घाटन की तैयारी करने का भी निर्देश दिया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अधिकारियों ने रेड्डी को बताया कि राज्य के कई जिलों में इस योजना के तहत बड़ी संख्या में मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है।
तेलंगाना की ‘इंदिरम्मा इंदलु’ योजना एक आवासीय पहल है, जिसके तहत राज्य के पात्र, भूमिहीन और बेघर परिवारों को अपने स्वयं के भूखंडों पर पक्के मकान निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
राज्य सरकार ने पहले आधार कार्ड की तरह भूमि को ‘भूधर’ नंबर प्रदान करने पर विचार किया था।
भाषा प्रशांत प्रीति
प्रीति