नोएडा (उप्र), 14 अगस्त (भाषा) नोएडा में साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के जरिए लाखों रुपए के मुनाफे का झांसा देकर एक बुजुर्ग महिला से कथित रूप से 72 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता दिल्ली नगर पालिका परिषद से सेवानिवृत है।
पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 105 स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली मंजू शर्मा ने साइबर अपराध थाने में बुधवार रात को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, स्वयं को वित्तीय सलाहकार बताने वाली एक युवती ने अप्रैल में शर्मा से संपर्क किया और उन्हें एक ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ में शामिल किया जिसमें पहले से काफी लोग मौजूद थे तथा इन लोगों को शेयर बाजार की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार, ग्रुप में शामिल सदस्य मुनाफे का ‘स्क्रीनशॉट’ भी साझा कर रहे थे और शर्मा ने भी मुनाफा कमाने के झांसे में आकर लाखों रुपए हस्तांतरित किए और शुरुआत में उन्हें कुछ मुनाफा हुआ तथा उन्हें रकम निकालने की अनुमति भी दी गई।
अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने 72 लाख रुपए निवेश करने के बाद अपने मुनाफे सहित सारी रकम निकालनी चाही तो साइबर अपराधियों ने इसकी अनुमति नहीं दी तथा उन पर 49,50,000 रुपए और हस्तांतरित करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन जब महिला ने इसके लिए मना किया तो उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया।
यादव ने बताया कि इसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने घटना की शिकायत साइबर अपराध थाना पुलिस से की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं
सिम्मी
सिम्मी