33.5 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया

Newsपंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़, 14 अगस्त (भाषा) लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को पटियाला-अंबाला राजमार्ग पर शंभू गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

पुलिस ने उनके पास से एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया, ‘‘बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) पंजाब ने शंभू गांव के पास पटियाला-अंबाला राजमार्ग से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो अति वांछित गुर्गों को गिरफ्तार किया है।’’

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे हत्या की एक घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग गए थे और विदेशी आकाओं के निर्देश पर पंजाब में एक ‘‘सनसनीखेज अपराध’’ के इरादे से लौटे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक कानूनों के तहत पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात सहित 15 से ज्यादा जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं।’’

डीजीपी ने बताया कि वे हाल में फाजिल्का में भारत रतन उर्फ विक्की की हत्या के मामले में भी वांछित थे।

भाषा

सुरभि वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles