33.5 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

मणिपुर में सात उग्रवादी समेत नौ लोग गिरफ्तार

Newsमणिपुर में सात उग्रवादी समेत नौ लोग गिरफ्तार

इंफाल, 14 अगस्त (भाषा) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व, काकचिंग, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के सात उग्रवादियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को इंफाल पूर्वी जिले के नुगईपोकपी मनिंग लीकाई इलाके से वसूली में शामिल प्रतिबंधित कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया।

वसूली गतिविधियों में शामिल एक ही संगठन की दो महिलाओं सहित तीन उग्रवादियों को मंगलवार को काकचिंग जिले के वाबागई लमखाई इलाके से गिरफ्तार किया गया था।

केसीपी (एमएफएल) के एक सक्रिय कैडर को बुधवार को इंफाल पूर्वी जिले के पंगलताबी माखा से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कांगपोकपी जिले के कीथेलमनबी वेंगपी इलाके से वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि राज्य में वसूली और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए खुफिया सूचना पर आधारित घेराबंदी और तलाशी अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है।

सुरक्षा बलों ने तेंगनौपाल जिले में भारत-म्यांमा सीमा स्तंभ संख्या 85 के सामान्य क्षेत्र से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दो सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चुराचांदपुर जिले के डंपी रिज पर एक तलाशी अभियान के दौरान छह सिंगल बैरल राइफल, पांच आईईडी और तीन लंबी दूरी के मोर्टार बरामद किए।

भाषा गोला वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles