28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

तेलंगाना में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा पर्यटक पुलिस बल

Newsतेलंगाना में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा पर्यटक पुलिस बल

हैदराबाद, 14 अगस्त (भाषा) तेलंगाना में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही पर्यटक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। तेलंगाना पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेंद्र ने यह घोषणा की है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि तेलंगाना पर्यटन विभाग और पुलिस विभाग के बीच बुधवार को हुई एक समन्वय बैठक में डीजीपी ने पर्यटन विभाग को पहले चरण में 80 पुलिस कर्मी आवंटित किए जाने की जानकारी दी।

इसमें कहा गया कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक व्यापक पर्यटक पुलिस प्रणाली बनाई जाएगी।

पर्यटक पुलिस इकाइयां अनंतगिरि, सोमासिला, यादगिरिगुट्टा, पोचमपल्ली, नागार्जुनसागर, बुद्धवनम, भद्राचलम और अमराबाद जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में तैनात की जाएंगी।

डीजीपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग तेलंगाना में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्यटन विभाग को पूरा सहयोग देगा।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पर्यटन विभाग शूटिंग परमिट जारी करने और विशेष कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं तैयार करें। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस समय पर और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवा सकेगी। फिल्म निर्माताओं और कार्यक्रम आयोजकों को सलाह दी गई कि वे पर्याप्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पहले से सूचित करें।

पर्यटन विभाग के विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन ने बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक पहल की जाएंगी। उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्यटक पुलिस की आवश्यकता पर बल दिया।

विज्ञप्ति में बताया गया कि बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) महेश एम भागवत और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए।

भाषा

सुमित सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles