28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

दिल्ली दुग्ध योजना ने गाय के दूध से बने उत्पाद किए पेश

Newsदिल्ली दुग्ध योजना ने गाय के दूध से बने उत्पाद किए पेश

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) केंद्र सरकार ने दिल्ली दुग्ध योजना (डीएमएस) के तहत गाय के दूध से बने उत्पादों और सह-ब्रांडेड उत्पादों को पेश करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

इससे राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उसके दुग्ध खंड और खुदरा नेटवर्क का विस्तार होगा।

उपभोक्ता अब डीएमएस केंद्रों (बूथ) और संबद्ध दुकानों से गाय का दूध खरीद सकते हैं, जो योजना की उत्पाद श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। यह घोषणा बुधवार को औपचारिक शुभारंभ समारोह के एक दिन बाद की गई।

पशुपालन एवं दुग्ध विभाग (डीएएचडी) की सचिव अलका उपाध्याय ने नए उत्पादों को पेश करने के लिए डीएमएस और हरियाणा दुग्ध महासंघ के प्रयासों की सराहना की। साथ ही बेहतर उत्पाद पेशकश एवं मूल्य श्रृंखला में हितधारकों के लिए समावेशी अवसरों के माध्यम से दुग्ध परिवेश को सुदृढ़ करने का दृष्टिकोण साझा किया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, बुधवार के कार्यक्रम में चयनित आवेदकों को 22 नए ‘बूथ’ आवंटन पत्र वितरित किए गए जिससे ग्रामीण-शहरी दुग्ध संबंध को मजबूत करते हुए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

डीएएचडी की अतिरिक्त सचिव वर्षा जोशी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए डीएमएस ब्रांड के महत्व का उल्लेख किया और उत्पाद विस्तार को संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रगति बताया।

डीएमएस की स्थापना 1959 में की गई। यह दिल्ली में सरकार की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति पहलों में से एक है। नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में यह करीब 600 ‘बूथ’ और 500 अन्य दुकानें संचालित करता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles