27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

वर्सेंट ग्रुप में करीब 1,336 करोड़ रुपये में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी इन्फोसिस

Newsवर्सेंट ग्रुप में करीब 1,336 करोड़ रुपये में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी इन्फोसिस

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने ऑस्ट्रेलियाई दूरसंचार कंपनी टेल्स्ट्रा की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वर्सेंट ग्रुप में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 1,336 करोड़ रुपये में खरीदने की योजना बनाई है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह अधिग्रहण इन्फोसिस और टेल्स्ट्रा के बीच रणनीतिक सहयोग का हिस्सा है। इसका मकसद ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायों के लिए कृत्रिम मेधा (एआई)-सक्षम क्लाउड और डिजिटल समाधान प्रदान करने हेतु एक संयुक्त उद्यम बनाना है।

इसमें कहा गया, ‘‘ इन्फोसिस, वर्सेंट ग्रुप में 75 प्रतिशत शेयरधारिता का अधिग्रहण करेगी। वर्सेंट ग्रुप ऑस्ट्रेलिया का अग्रणी डिजिटल परिवर्तन समाधान प्रदाता है और टेल्स्ट्रा ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है जो क्लाउड एवं डिजिटल परिवर्तन प्रदान करती है।’’

कंपनी सूचना के अनुसार, वह टेल्स्ट्रा पर्पल प्राइवेट लिमिटेड में लेनदेन के माध्यम से करीब 1,336 करोड़ रुपये में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।

इन्फोसिस के पास परिचालन नियंत्रण रहेगा, जबकि टेल्स्ट्रा वर्सेंट ग्रुप में 25 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी बरकरार रखेगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles