नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) सिंगापुर के अंतर्देशीय राजस्व प्राधिकरण ने इन्फोसिस पर 97,035 सिंगापुर डॉलर (66 लाख रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया है।
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उस इस संबंध में 13 अगस्त को नोटिस मिला।
इन्फोसिस द्वारा बुधवार देर शाम साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर के अंतर्देशीय राजस्व प्राधिकरण ने 97,035.9 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया है, जो ‘‘ अप्रैल 2025 से जून 2025 की अवधि के लिए सिंगापुर जीएसटी (माल एवं सेवा कर) भुगतान’’ से संबंधित है।
इन्फोसिस ने कहा, ‘‘ कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका