34.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

आरएसएस प्रमुख भागवत कटक में एक धार्मिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे

Newsआरएसएस प्रमुख भागवत कटक में एक धार्मिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे

भुवनेश्वर, 14 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज दोपहर में कटक में एक धार्मिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, वह बाद में पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से भी मुलाकात करेंगे।

भागवत बुधवार शाम यहां पहुंचे और रात को शहर में स्थित उत्कल विपन्न सहायता समिति के कार्यालय में ठहरे।

सूत्रों ने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार देर रात उत्कल विपन्न सहायता समिति कार्यालय में भागवत से मुलाकात की। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता और मंत्री भी आरएसएस प्रमुख से मिले।

भागवत कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित गौड़ीय वैष्णववाद सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

शाम को वह पुरी जाएंगे, जहां भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे। मंदिर दर्शन के बाद वह गोवर्धन पीठ में पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से भेंट करेंगे।

आरएसएस प्रमुख 15 अगस्त को ओडिशा का अपना दौरा समाप्त कर वहां से रवाना होंगे।

भाषा गोला वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles