वायनाड (केरल), 14 अगस्त (भाषा) केरल के वायनाड जिले में स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस दावे को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया कि कलपेट्टा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 41 में ‘चौंदेरी’ नामक एक मकान में कई धर्मों के मतदाता पंजीकृत हैं।
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी एक स्थान के नाम का जिक्र कर रही है और उस क्षेत्र में कई मकानों के नाम एक ही होते हैं।
भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि प्रियंका गांधी की केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली एवं कन्नौज तथा पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्रों में मतदाता पंजीकरण में अनियमितताएं हुई हैं।
भाजपा ने राहुल गांधी, प्रियंका, अभिषेक बनर्जी और अखिलेश यादव से लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देने का आह्वान किया और आरोप लगाया कि उन्होंने ‘‘वोट चोरी’’ के जरिए जीत हासिल की है।
कांग्रेस नेता और वायनाड जिला पंचायत अध्यक्ष शमशाद मरक्कर ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का यह दावा कि एक हिंदू और एक मुसलमान एक ही घर में रहते हैं, गलत है।
मरक्कर ने कहा, ‘‘उन्होंने जिस मुद्दे का जिक्र किया है, वह मेरे अपने गृहनगर से जुड़ा है। इस जगह को कभी चामुंडेश्वरी कुन्नू के नाम से जाना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे वर्षों बाद इसे ‘चौंदेरी’ या ‘चौंदेरी कुन्नू’ कहा जाने लगा।’’
उन्होंने दावा किया कि उस इलाके में हिंदू, ईसाई और मुसलमान सभी अपने परिवार के नाम के तौर पर ‘चौंदेरी’ या ‘चौंदेरी कुन्नू’ का इस्तेमाल करते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इसका यह मतलब नहीं कि वे सभी एक ही घर में रहते हैं। ऐसी मूर्खतापूर्ण धारणा नहीं बनानी चाहिए।’’
मरक्कर ने कहा, ‘‘जैसा कि आपने बताया, ‘चौंदेरी कुन्नू’ नाम का इस्तेमाल करने वाले न सिर्फ हिंदू और मुसलमान हैं, बल्कि ईसाई भी हैं। साथ ही, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग भी इस नाम का इस्तेमाल करते हैं। हमारी भूमि ऐसी ही है, श्रीमान।’’
सूची में शामिल मतदाताओं के रिश्तेदारों ने भी कहा कि ‘चौंदेरी’ हिंदू देवी चामुंडेश्वरी के नाम से प्रेरित एक जगह का नाम है, न कि किसी घर का नाम।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा