32.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

Rajasthan Politics: जोगाराम पटेल का INDIA गठबंधन पर वार: दिल्ली मार्च को बताया फ्लॉप शो

NewsRajasthan Politics: जोगाराम पटेल का INDIA गठबंधन पर वार: दिल्ली मार्च को बताया फ्लॉप शो

जोधपुर, 13 अगस्त (आईएएनएस) — मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक INDIA गठबंधन द्वारा निकाले गए विरोध मार्च पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे “फ्लॉप शो” करार देते हुए कहा कि दिल्ली में मात्र 300 सांसदों को इकट्ठा करने से जनता की भागीदारी का संकेत नहीं मिलता।

गहलोत के आरोपों पर जोगाराम पटेल का पलटवार

मीडिया से बातचीत में जोगाराम पटेल ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के ‘वोट चोरी’ संबंधी आरोपों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस का रोड शो दिल्ली में पूरी तरह असफल रहा। सिर्फ 300 सांसदों का जुटना कोई मायने नहीं रखता, असली पैमाना जनता का सहयोग है। चुनाव हुए एक साल हो चुका है और अब ‘वोट चोरी’ की बात याद आ रही है।”

पटेल ने दावा किया कि बीकानेर, जयपुर ग्रामीण और कोटा—इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा का बहुमत स्पष्ट है। उन्होंने कहा, अगर हमारे जितने वोट कांग्रेस को भी दे दिए जाएं, तब भी हम इन सीटों पर जीत दर्ज करते हैं। कांग्रेस सिर्फ सुर्खियां बटोर सकती है और अखबारों की हेडलाइन बन सकती है, लेकिन जमीन पर उनके पास कुछ भी ठोस नहीं है।

पर्यावरण मुद्दों पर सरकार की कार्रवाई

जोजरी नदी में प्रदूषण को लेकर पूछे गए सवाल पर जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। उन्होंने बताया कि नदी को स्वच्छ करने के लिए 172 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। अवैध रूप से चल रही सभी फैक्ट्रियों को बंद करवाया गया है, साथ ही नदी किनारे संचालित कपड़े धुलाई की इकाइयों को भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि प्रदेश की जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो।”

आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया

हनुमान बेनीवाल द्वारा आंदोलन की चेतावनी के सवाल पर मंत्री पटेल ने कहा कि जब समस्या ही नहीं है तो आंदोलन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, अगर कोई पार्टी आंदोलन करती है तो उस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन हम अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- AGTF का बड़ा एक्शन, पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड शूटर

Q. जोगाराम पटेल ने दिल्ली में INDIA गठबंधन के विरोध मार्च को किस तरह से वर्णित किया?
Ans. जोगाराम पटेल ने इसे “फ्लॉप शो” करार दिया और कहा कि मात्र 300 सांसदों का जुटना जनता की भागीदारी का संकेत नहीं है।

Q. अशोक गहलोत के ‘वोट चोरी’ संबंधी आरोप पर पटेल ने क्या प्रतिक्रिया दी?
Ans. पटेल ने कहा कि चुनाव हुए एक साल हो चुका है और अब ‘वोट चोरी’ की बात करना बेकार है, साथ ही उन्होंने दावा किया कि कई लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा का बहुमत स्पष्ट है।

Q. जोजरी नदी में प्रदूषण रोकने के लिए राज्य सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?
Ans. सरकार ने 172 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया, अवैध फैक्ट्रियों और नदी किनारे कपड़े धुलाई की इकाइयों को बंद करवाया है।

Q. हनुमान बेनीवाल के आंदोलन की चेतावनी पर मंत्री पटेल ने क्या कहा?
Ans. पटेल ने कहा कि जब समस्या ही नहीं है तो आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी, और सरकार जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कर रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles