27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

कूनो की मादा चीता ज्वाला 100 किमी भटककर राजस्थान पहुंची, सफलतापूर्वक रेस्क्यू

Newsकूनो की मादा चीता ज्वाला 100 किमी भटककर राजस्थान पहुंची, सफलतापूर्वक रेस्क्यू

श्योपुर (मध्यप्रदेश), 13 अगस्त (भाषा) — मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में रहने वाली मादा चीता ‘ज्वाला’ सोमवार को भटककर लगभग 100 किलोमीटर दूर राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले तक पहुंच गई। वहां से उसे चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान के बाद सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास में वापस लाया गया।

चीता परियोजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘ज्वाला’ ने 12 अगस्त को दिन के समय अंतरराज्यीय सीमा पार की और इस दौरान कई रिहायशी इलाकों से गुजरी। अधिकारियों ने चीते और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत उसे वापस लाने का निर्णय लिया।

भीड़ के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन

अधिकारियों के अनुसार, मादा चीता ‘ज्वाला’ राजस्थान के करीरा कलां गांव में देखी गई, जहां भारी संख्या में लोग उसे देखने के लिए इकट्ठा हो गए थे। इस भीड़भाड़ और उत्सुकता के माहौल में बचावकर्मियों ने जोखिम उठाते हुए ऑपरेशन चलाया। पहले उसे बेहोश किया गया, फिर काबू में लेकर सुरक्षित तरीके से पिंजरे में डाला गया।

बचाव अभियान के दौरान यह भी सामने आया कि ‘ज्वाला’ ने गांव में एक बकरी का शिकार किया था। रेस्क्यू टीम ने उसे बाड़े में लाने के लिए इसी बकरी का चतुराई से इस्तेमाल किया, जिससे ऑपरेशन अपेक्षाकृत सहज हो गया।

सफल वापसी और मौजूदा स्थिति

सुरक्षित रेस्क्यू के बाद ‘ज्वाला’ को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में वापस लाकर छोड़ दिया गया। KNP प्रबंधन ने इस अभियान में सहयोग के लिए राजस्थान पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।

वर्तमान में कूनो में कुल 26 चीते हैं — जिनमें 9 वयस्क (6 मादा और 3 नर) और भारत में जन्मे 17 शावक शामिल हैं। इनमें से 16 चीते जंगल में स्वतंत्र रूप से रह रहे हैं, उन्होंने राष्ट्रीय उद्यान के वातावरण के साथ खुद को पूरी तरह अनुकूलित कर लिया है और नियमित शिकार भी कर रहे हैं। इसके अलावा, KNP से गांधी सागर अभयारण्य भेजे गए 2 नर चीते भी स्वस्थ हैं।

चीतों की पुनर्वापसी परियोजना का इतिहास

भारत में चीतों को दोबारा बसाने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते (5 मादा और 3 नर) कूनो लाए गए थे। इसके बाद फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते यहां स्थानांतरित किए गए। सभी का स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:–  पश्चिम बंगाल: कथित रूप से बांग्लादेश भेजे गए मजदूर को BSF ने पुलिस के हवाले किया

Q. मादा चीता ‘ज्वाला’ कितनी दूरी भटककर राजस्थान पहुँची और कहाँ से लाई गई थी?
Ans. मादा चीता ‘ज्वाला’ कूनो राष्ट्रीय उद्यान से भटककर लगभग 100 किलोमीटर दूर राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में पहुँच गई थी।

Q. ‘ज्वाला’ को कैसे वापस लाया गया?
Ans. बचाव टीम ने उसे बेहोश कर काबू में लिया, पिंजरे में डाला और सुरक्षित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में वापस छोड़ दिया।

Q. बचाव अभियान के दौरान ‘ज्वाला’ ने गाँव में क्या किया था?
Ans. ‘ज्वाला’ ने गाँव में एक बकरी का शिकार किया था, जिसे रेस्क्यू टीम ने उसे बाड़े में लाने के लिए चतुराई से इस्तेमाल किया।

Q. वर्तमान में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में कुल कितने चीते हैं और उनमें कितने शावक हैं?
Ans. वर्तमान में कूनो में कुल 26 चीते हैं, जिनमें 9 वयस्क और भारत में जन्मे 17 शावक शामिल हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles