लंदन, 14 अगस्त (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने बृहस्पतिवार को लंदन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का स्वागत किया। अलास्का में अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है।
जेलेंस्की की ब्रिटेन की यह यात्रा बर्लिन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कई यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठकों में भाग लेने के एक दिन बाद हो रही है।
इन नेताओं ने कहा कि ट्रंप ने उन्हें आश्वासन दिया है कि शुक्रवार को एंकोरेज में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान वह यूक्रेन में युद्धविराम को प्राथमिकता देंगे।
जेलेंस्की और यूरोपीय देशों, दोनों को आशंका है कि द्विपक्षीय अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन उन्हें और उनके हितों को दरकिनार कर सकता है और कोई भी निष्कर्ष मास्को के पक्ष में जा सकता है जिससे यूक्रेन और यूरोप की भविष्य की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे कुछ नेताओं ने बुधवार को ट्रंप के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस को सकारात्मक बताते हुए प्रशंसा की थी।
बैठकों के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर पुतिन शुक्रवार की बैठक के बाद यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रोकने पर सहमत नहीं होते हैं, तो रूस के लिए ‘बेहद गंभीर परिणाम’ होंगे।
एपी वैभव माधव
माधव