28.2 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

आंध्र प्रदेश: पुलिवेंदुला, वोंटीमिट्टा जेडपीटीसी उपचुनाव में तेदेपा की जीत

Newsआंध्र प्रदेश: पुलिवेंदुला, वोंटीमिट्टा जेडपीटीसी उपचुनाव में तेदेपा की जीत

अमरावती, 14 अगस्त (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने कडप्पा जिले में पुलिवेंदुला और वोंटीमिट्टा जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीटीसी) उपचुनावों में जीत हासिल की, जिसमें उसने विपक्षी युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को हरा दिया। इस चुनाव में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें भी देखी गईं।

यहां बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पुलिवेंदुला जेडपीटीसी उपचुनाव तेदेपा उम्मीदवार एम. लता रेड्डी ने 6,716 मतों से जीत लिया, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी वाईएसआरसीपी उम्मीदवार हेमंत रेड्डी को हराया।’’

पुलिवेंदुला और वोंटीमिट्टा जेडपीटीसी के लिए उपचुनाव 12 अगस्त को हुए थे।

पुलिवेंदुला में स्थानीय विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी करते हैं, इसलिए यहां जेडपीटीसी उपचुनाव महत्वपूर्ण है।

कडप्पा जिले को वाईएसआर (वाईएस राजशेखर रेड्डी) परिवार का गढ़ माना जाता है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वोंटीमिट्टा जेडपीटीसी उपचुनाव तेदेपा उम्मीदवार एम. कृष्णा रेड्डी अडालुरु ने 12,780 मतों से जीत लिया, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी वाईएसआरसीपी के आई. सुब्बा रेड्डी को हराया।

इस बीच, कडप्पा के सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी ने मीडिया के कुछ वर्गों की यह आरोप लगाकर आलोचना की कि उसने फर्जी मतदान प्रक्रिया को महिमामंडित किया।

वाईएसआरसीपी इकाई के पुलिवेंदुला कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए रेड्डी ने आरोप लगाया कि उपचुनाव में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान हुआ।

पार्टी की एक विज्ञप्ति में रेड्डी ने कहा, ‘‘ऐसे चुनाव, जहां मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने से रोका गया और अवैध रूप से वोट डाले गए, उन्हें लोकतांत्रिक कैसे कहा जा सकता है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि तेदेपा ‘पीत पत्रकारिता’ के साथ मिलीभगत करके ‘अपने कर्मों से जनता का ध्यान हटाने और चुनावों को स्वतंत्र तथा निष्पक्ष बताने’ का प्रयास कर रही है।

रेड्डी ने दावा किया कि पुलिवेंदुला में हर कोई जानता है कि कथित रूप से एकतरफा फर्जी मतदान के कारण परिणाम पूर्व निर्धारित थे। उन्होंने ‘यलो मीडिया’ पर क्षेत्र के बाहर के लोगों के लिए ‘झूठी कहानी गढ़ने’ का आरोप लगाया, जिसमें मतदाताओं को उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दिखाया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और तेदेपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर सत्तारूढ़ पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्रों पर रोके रखा, मतदाताओं को धमकाया, मतदान एजेंट को अंदर जाने से रोका, एजेंट के फॉर्म फाड़े और उन पर हमला किया।

तेदेपा ने वाईएसआरसीपी के आरोपों का खंडन किया और कहा कि कई वर्षों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सहयोग से पुलिवेंदुला में लोकतांत्रिक मतदान हुआ।

सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि जब भी पुलिवेंदुला में चुनाव होते हैं, तो विरोधियों को कथित तौर पर नामांकन दाखिल करने से भी रोक दिया जाता है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles