नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान कॉपर का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 134.28 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 113.40 करोड़ रुपये रहा था।
हिंदुस्तान कॉपर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 526.65 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 500.44 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय सालाना आधार पर 346.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 347.29 करोड़ रुपये हो गया।
जून, 2025 को समाप्त तिमाही के एकीकृत वित्तीय परिणामों में अनुषंगी कंपनी छत्तीसगढ़ कॉपर लिमिटेड (सीसीएल) और संयुक्त उद्यम कंपनी खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (केएबीआईएल) के नतीजे शामिल है।
खान मंत्रालय के तहत आने वाली हिंदुस्तान कॉपर के पास देश में तांबा अयस्क के लिए सभी संचालित खनन पट्टे हैं।
भाषा निहारिका अजय
अजय