गंगटोक, 14 अगस्त (भाषा) सिक्किम सरकार ने राज्य के 199 लोगों का चयन किया है, जिन्हें वृद्ध माता-पिता की सेवा करने के लिए एक-एक लाख रुपये का ‘श्रवण कुमार पुरस्कार’ दिया जाएगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सभी 199 लाभार्थियों को शुक्रवार को विभिन्न जिलों में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान यह पुरस्कार दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की सरकार ने ‘श्रवण कुमार पुरस्कार’ की शुरुआत उन पुत्रों और पुत्रियों को सम्मानित करने के लिए की है, जिन्होंने अपने वृद्ध माता-पिता के प्रति समर्पण दिखाया है और उनकी देखभाल की है।
यह पुरस्कार पौराणिक पात्र श्रवण कुमार के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने अपने नेत्रहीन माता-पिता की सेवा की थी।
एक अधिकारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देना, बुजुर्गों के प्रति सम्मान को प्रोत्साहित करना और वृद्धावस्था में माता-पिता की देखभाल की सिक्किम की परंपरा को संरक्षित करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री स्वयं कल राज्य-स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के स्थल पालजोर स्टेडियम में गंगटोक जिले के 22 लोगों को सम्मानित करेंगे, जबकि पाक्योंग, सोरेंग, नामची, गेजिंग और मंगन के पुरस्कार विजेताओं को उनके-अपने जिलों में सम्मानित किया जाएगा।’’
भाषा राखी सुरेश
सुरेश